पुलिस व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न
अतिक्रमण करने वालो का होगा चालान
इटावा। पुलिस व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आज सीओ सिटी की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सी ओ सिटी ने सम्बोधित करते हुये कहा ई रिक्शा चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन किया जा रहा है ।
उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा बाजारों में खाली चल रहे ई रिक्शा का रूट निधार्रित करने एवं दुकानों के बहार चार पहिया वाहन न खड़े हो उसके लिये प्रशासन से उचित व्यवस्था की मांग रखी जिस पर कार्यवाहक करने का आश्वासन दिया गया। व्यापारी नेता श्रीमती बर्षा दुबे ने कहा कि उनके यहां चोरी का छःमाह बाद भी खुलासा नहीं हुआ है जिस पर कार्यवाही करने का अस्वाशन दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक सैफई, अधिशाषी अधिकारी नगर, शहर कोतवाल सहित व्यापारी नेता शंहशाह वारसी, अशोक जाटव,भारतेंद्र भारद्वाज, धर्मेंद्र यादव सहित जनपद के सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार