इटावा।वाराणसी में आयोजित 5वें काशी चैलेंज कप में इटावा ज़िला ताइक्वांडो के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। इटावा से सात खिलाड़ियों ने इस ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था जिसमें सभी खिलाड़ियों ने अपनी श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त किया है। इस स्पर्धा में कैडेट क्योरोगी श्रेणी में दक्षिता ने 37 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, सिद्धि त्रिपाठी 29 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक, वैष्णवी यादव 41 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक, ओजस्वता सिंह ने 44 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक पर कब्जा किया। वहीं अविघ्न अरोन्या ने कैडेट पूमसे श्रेणी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। साथ ही सीनियर कैटेगरी में पारुल ने अंडर 49 किलोग्राम भार वर्ग के अंतर्गत रजत पदक तथा दीक्षा ने 46 किलोग्राम भार वर्ग के अंतर्गत रजत पदक प्राप्त किया।
इस ओपन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सहसचिव हरि गोविंद सिंह ने हेड कोच के तौर पर खिलाड़ियों की टीम का नेतृत्व किया। उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा तथा इससे आगे आने वाली महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं के लिए उनके अनुभव और आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है। खिलाड़ियों के इटावा आगमन पर पदाधिकारियों तथा अभिभावकों द्वारा उनको मालाएं पहना कर स्वागत किया गया था तथा मिठाइयां बांट कर इस जीत का जश्न मनाया गया। इस हर्ष के अवसर पर संघ के अध्यक्ष इंजीनियर हरिकिशोर तिवारी, महासचिव हिमांशु यादव, ज़िला मीडिया प्रभारी तरुणरंजन गुप्ता, संरक्षक एडीएसओ देवेंद्र पाल तथा सचिव श्यामजी सक्सेना ने सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं दी।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार