कर्पूरी ठाकुर की जयन्ती के उपलक्ष्य में अपना दल (एस) इटावा ने सविता समाज के समाज सेवियों को किया सम्मानित

0
22

इटावा।भारत रत्न जननायक माननीय कर्पूरी ठाकुर की जन्म जयन्ती बड़े हर्षो उल्लास के साथ सविता समाज के समाज सेवियों / नेताओं को फूल माला एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। सबित गंज के मन्दिर में माननीय अनुप्रिया पटेल केन्दीय मंत्री भारत सरकार / राष्ट्रीय अध्यक्ष – अपना दल (एस) के निर्देशन में डॉ० हरिशंकर पटेल के नेतृत्व में मनायी गई सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से नंदवशी सविता समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष जयनारायण सविता , जिलाध्यक्ष डॉ० अनिल कुमार , जिला उपाध्यक्ष – प्रेमशंकर सविता , जिला सचिव रॉकी सविता , गोविन्द सिंह आदि सविता समाज के लोगों को सहर्ष सम्मानित किया।
डॉ० हरीशंकर पटेल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ,अपना दल (एस) अपने विचारो में बताया कि

बिहार के समस्तीपुर स्थित पितौंझिया गांव में कर्पूरी ठाकुर का जन्म हुआ था. हालांकि बाद में उनके सम्मान में उनके गांव का नाम बदलकर कर्पूरी ग्राम कर दिया गया. इस गांव में उनकी एक टूटी सी झोपड़ी बनी हुई थी. मुख्यमंत्री बनने के बाद भी कर्पूरी ठाकुर अपनी उस झोपड़ी में रहते थे. इसी के कारण भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को लोग झोपड़ी के लाल से जानते हैं, कर्पूरी ग्राम स्थित जीकेपीडी कॉलेज परिसर में प्रतीक के रूप में बनी झोपड़ी को देख कर समझ सकतें है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को झोपड़ी का लाल कहा जाता था. यह झोपड़ी इस समय आकर्षण का केंद्र बनी हुई है

जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म जयंती को सफल बनाने में अपना दल (एस) के जिला उपाध्यक्ष हरि ओम सिंह चौहान ,, जिला महासचिव बृजेश पोरवाल, जिला महासचिव राजेश पोरवाल ,जिला सचिव डॉक्टर सुधीर सविता ,जिला कोषाध्यक्ष दीपक सविता , वंश श्रीवास्तव आदि लोगों का सरहानीय योगदान रहा।

ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here