भरथना: भारत रत्न जननायक कर्पुरी ठाकुर की 101 वीं जयंती 24जनवरी दिन शुक्रवार को बड़े ही धूम धाम से नगर पालिका परिषद के गेट के सामने कर्पूरी प्रतिमा पर, फूल माला अर्पित कर स्वजातीय बंधुओं द्वारा बड़े ही धूम धाम से मनाई गई।
वक्ताओं ने उन्हें सच्चा जननायक बताया। युवा सविता समाज भरथना के अध्यक्ष राजेश साविता ने कहा की कर्पूरी ठाकुर ने जीवन भर समाज को आगे बढ़ने का कार्य किया है उन्होंने खूब पढ़ो आगे बढ़ो का नारा दिया था।
जयंती के अवसर पर, भरथना नगर पालिका अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू, हरिओम यादव, श्री भगवान पोरवाल, एडवोकेट सत्य प्रकाश यादव राजा,युवा सविता समाज भरथना के अध्यक्ष राजेश कुमार सविता, महामन्त्री मुकुट विहारी, राजविहारी, ब्रजकिशोर, चंद्रपाल, बाल कृष्ण,उदय नारायण फौजी, सत्य प्रकाश टीवी वाले, कल्लू सविता,के साथ-साथ अन्य समाज के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार