Homeप्रदेशपिता से बिछड़ी तीन नाबालिग बालिकाएं, पुलिस ने सकुशल किया परिजनों के...

पिता से बिछड़ी तीन नाबालिग बालिकाएं, पुलिस ने सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द

इटावा: जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मात्र 12 घंटे के अंदर 3 नाबालिग बालिकाओं को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपने बच्चो को सकुशल वापस पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठे।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को आलिया,गुलशन, आयरा नामक तीन नाबालिग बालिकाएं अपने घर से अपने पिता नईम के साथ शिकोहाबाद जाने के लिए निकली थी। जो कि इटावा के पक्के तालाब पर बिछड़ गई। जिसके बाद बालिकाओं के परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई किंतु परिजनों को निराशा हाथ लगी। जिसके बाद परिजनों द्वारा उक्त घटना की सूचना थाना कोतवाली इटावा को दी गई।

Advertisement

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ बालिकाओं की तलाश में जुट गए। मात्र 12 घण्टे के अंदर अंदर ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्यवाही करते हुए गुम हुई तीनों बालिकाओं को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। अपनी बच्चियों को सकुशल पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठे।

Advertisement

इटावा पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा द्वारा तीनों बच्चियों को स्नेहस्वरूप चॉकलेट व बिस्किट के पैकट दिए गए। साथ ही उनके माता पिता को बच्चों का ध्यान रखने के लिए निर्देशित भी किया गया। परिजनों द्वारा बच्चों को सकुशल पाकर इटावा पुलिस को भरी पूरी प्रशंसा की जा रही है।

Advertisement
RELATED ARTICLES

Most Popular