सियादेवी मेमोरियल हॉस्पिटल इटावा में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

0
39

(नवजात बालिकाओं को बालिकाओं के जन्म पर अस्पताल प्रशासन द्वारा प्रदान किए गए अनूठे उपहार)

इटावा। शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान सियादेवी मेमोरियल हॉस्पिटल में उत्तर प्रदेश दिवस के साथ साथ राष्ट्रीय बालिका दिवस बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया ।

अस्पताल में ही जन्म लेने वाली 11 नन्हीं बालिकाओं को नव दुर्गा का पवित्र स्वरूप मानकर उनका पूजन किया गया।

बालिकाओं को जन्म देने वाली सभी माताओं को सियादेवी मेमोरियल हॉस्पिटल के चेयरमैन एवम सीनियर कंसल्टेंट फिजिशियन डॉ रमाकांत रावत एमबीबीएस,एमडी एवम उनकी धर्मपत्नी वरिष्ठ स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ रजनी रावत एमबीबीएस,एमएस द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस दिवस के अवसर पर एक अनूठी सामाजिक पहल करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सूत्र वाक्य के क्रम में सभी चांदी के सिक्के के साथ एक फलदार पौधा,बेबी किट और बच्चों के जरूरी अंग वस्त्र प्रदान किए गए।

वरिष्ठ स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ ” डॉ रजनी रावत” ने सभी नन्हीं बेटियों को फलदार पौधा भेंट कर समाज को एक सुंदर संदेश दिया कि सभी लोग अपनी बच्चियों का पालन पोषण ठीक उसी प्रकार से करें जैसे हम किसी फलदार पौधे को बड़ा करते है और फिर वही पौधा बड़ा होकर सारे समाज के काम भी आता है। ये बच्चियां हमारी धरोहर है हमे लिंग भेद का भाव मिटाकर बेटियों को खूब अच्छी शिक्षा देकर हमेशा ही आगे बढ़ाना चाहिए।

अस्पताल में भर्ती सभी प्रसूताओं ने सिया देवी परिवार के द्वारा प्रदत्त इस अनमोल भेंट और विगत 2020 से जारी इस अनूठी सामाजिक पहल के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया। इस अवसर पर हॉस्पिटल का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।

ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here