इटावा : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला कार्यालय आजाद रोड भरथना पर माह के चतुर्थ शनिवार को दूसरी बैठक शाम 09 बजे संपन्न हुई । जिसमें ग्राहक व समाज हित के विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
जिला कार्यालय पर 7 बजे से बैठक प्रारंभ हुई जिसमें पंचायत के पदाधिकारी, सदस्य मौजूद रहे। जहां अखिल भारतीय ग्राहक के जिला अध्यक्ष निशांत पोरवाल एड. ने भरथना क्षेत्र की कई समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की , जिसमें पुलिस चौकी के पास, पुरानी तहसील से महिलाओं, पुरुष हेतु सुलभ शौचालय के निर्माण कराए जाने के लिए रूप रेखा तैयार की गई ।
साथ ही उन्होंने स्वास्थ सेवाएं प्राप्त करने के हेतु ग्राहकों को जागरूक करने के संबंध जानकारी दी । इस दौरान उन्होंने पूर्व में ग्राहकों के गंभीर मामलों के निस्तारण की जानकारी दी ।
उन्होंने कहां ग्राहक पंचायत ग्राहकों की गंभीर से गंभीर समस्याओं को सुलझाने के लिए सदैव तैयार है ।
बैठक में मुख्य वक्ता कुलदीप तिवारी,डॉ० दीपक दुबे,डॉ० संकल्प दुबे,स्वतंत्र चौहान,नरेंद्र वर्मा,अनिल श्रीवास्तव,चंद्र शेखर राठौर, सुशांत उपाध्याय, रिषभ पोरवाल,अमन सोनी,अमित श्रीवास्तव आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।