कर्मयोगियो को किये गए कंबल वितरण

0
38

भरथना।
प्रेस क्लब के तत्वाधान में सर्दी से राहत पहुँचाने
के लिए समाचार पत्र वितरक ( कर्मयोगियों) को कंबल वितरण किये गए।

कस्बा के मुहल्ला नेविलगंज स्थित
एमएसके विद्यालय में शनिवार को सर्दी से राहत पहुचाने के लिए नगर ब देहात क्षेत्र में समाचार पत्र वितरण करने वाले ( कर्मयोगियों) को प्रेस क्लब भरथना की ओर से कंबल वितरण किये गए कंबल पाकर सभी के चेहरों पर एक अलग ही मुस्कान देखने को मिली और सभी ने प्रेस क्लब की सराहना की।

इस मौके पर प्रेस क्लब भरथना अध्यक्ष कुं0 महेश सिंह कुशवाह ने कहा की समाचार पत्र वितरण करने वाले पूरे वर्ष तेज सर्दी, गर्मी य बरसात किसी भी मौसम की परवाह किए बगैर पाठकों तक अखबार पहुँचाने कार्य करते है।

इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष महेश सिंह कुशवाह,महामंत्री अमित यादव रौली,कोषाध्यक्ष इशरत अब्बासी,रामनरेश पोरवाल,ब्रजेश पोरवाल,संतोष गोस्वामी,प्रवल प्रताप सिंह,विष्णु राठौर,जगपाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here