पुलिस अधीक्षक ने दिलाई पन्द्रहवें मतदाता दिवस की शपथ

0
20

इटावा : जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पन्द्रहवें मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गयी. पन्द्रहवें “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा पहुँचकर पुलिस कार्यालय के सभी शाखाओं एवं पुलिस लाइन में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को शपथ दिलाई गई।

शपथ दिलाते हुये पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखेंगे और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।”

इसी क्रम में पन्द्रहवें “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थानों पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को शपथ दिलाई गई।

इस दौरान रिजर्व पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा सत्यपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी सहित जनपद के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here