फर्जी नंबर प्लेट लगी स्कूटी समेत वाहन चोर गिरफ्तार

0
45

इटावा: जनपद में थाना चौबिया पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुए एक वाहन चोर को फर्जी नंबर प्लेट लगी एक्टिवा स्कूटी के साथ एक वाहन चोर गिरफ्तार किया. वाहन चोर के पास से दिल्ली से चोरी की हुयी फर्जी नंबर प्लेट की एक एक्टिवा स्कूटी तथा 01 तमन्चा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है. पुलिस ने वाहन चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा.

Advertisement

थाना चौबिया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दिल्ली से चोरी की गयी स्कूटी के साथ वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से अवैध असलाह भी बरामद हुआ है. पुलिस पूछताछ में चोर ने स्कूटी को दिल्ली से चुराने की बात स्वीकार की है.

Advertisement

बीते शनिवार को थाना चौबिया पुलिस द्वारा इटावा बेबर रोड पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि 01 व्यक्ति बीना की ओर से लोकपुरा होते हुये आ रहा है जिसके पास चोरी की स्कूटी एवं अवैध असलाह भी है । सूचना पर तत्काल थाना चौबिया पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये 01 स्कूटी सवार व्यक्ति को लोकपुरा रमायन तिराहे के पास से सुबह लगभग 7बजे गिरफ्तार किया गया ।

Advertisement

पकड़े गये व्यक्ति से पुलिस टीम द्वारा नाम-पता पूछते हुये उसकी तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 अवैध तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये तथा स्कूटी के सम्बन्ध में जानकारी करने पर उसके द्वारा बताया गया कि यह स्कूटी मैंने दिल्ली के थाना गोविन्दपुरी क्षेत्रान्तर्गत चोरी की थी. जिसके सम्बन्ध में जानकारी करने पर पाया गया कि उक्त स्कूटी की चोरी के सम्बन्ध में थाना गोविन्दपुरी पर एक अभियोग पंजीकृत है ।

Advertisement

उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चौबिया चौबिया पुलिस द्वारा बीएनएस व आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार किया गया व्यक्ति फहीम उर्फ ईदा पुत्र साहबुद्दीन निवासी बीना थाना चौबिया जनपद इटावा है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

Advertisement

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 बेचन कुमार सिंह थानाध्यक्ष चौबिया, उ0नि0 दर्शन सिंह, उ0नि0 मुकुन्द लाल यादव, का0 रवि कुमार, का0 अंकुर, का0 रवि पवार शामिल रहे.

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here