इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, खेल प्रतिभा,में बच्चों को किया गया सम्मानित

0
55

भरथना: तहसील क्षेत्र के अंतर्गत 76 वें ‘गणतंत्र दिवस’ के अवसर पर एस ए वी इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ फहराकर आजादी के संघर्ष को नेतृत्व देने वाले भारत माता के सभी महान सपूतों, क्रांतिकारियों और बलिदानियों को नमन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रिटायर्ड डिप्टी एस पी महावीर सिंह चौधरी ने छात्र एवं छात्राओं को खेल ,प्रतिभा में प्रथम द्वितीय श्रेणी में जनपद एवं तहसील ,प्रदेश स्तर में अपना स्थान हासिल करने वाले छात्र एवं छात्राओं को प्रतीक चिन्ह एवं गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।

Advertisement


रिटायर्ड डिप्टी एस पी महावीर सिंह चौधरी ने इस विषेश अवसर पर कहा कि 26 जनवरी 1950 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया था। यह ऐतिहासिक क्षणों में गिना जाने वाला समय था। इसके बाद से हर वर्ष इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा इस दिन देशभर में राष्ट्रीय अवकाश रहता है।

Advertisement


एस ए वी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार ने इस खास अवसर पर कहा कि पहली बार गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को मनाया गया था। संविधान सभा ने राष्ट्र को संविधान 26 नवंबर 1949 को समर्पित किया था। भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है, जिसमें देश के हर नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार दिया गया है।

Advertisement

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष सुशील चौधरी,हरिश्चंद्र पांडेय, प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार समेत सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisement

ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here