गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में हुआ भव्य परेड का आयोजन

0
38

इटावा: जनपद में 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन इटावा के परेड ग्राउंड में भव्य परेड का आयोजन किया गया. जिसमे मुख्य अतिथि राज्य मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार उ0प्र0 प्रतिभा शुक्ला एवं जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय द्वारा परेड की सलामी ली गई।

 सलामी के उपरांत मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के बाद परेड और राष्ट्रगान के साथ हर्ष फायरिंग की गई हर्ष फायरिंग के उपरांत भव्य परेड मंच से होकर गुजरी जिसकी मुख्य अतिथि द्वारा सलामी ली गई।

Advertisement

 परेड के उत्साहवर्धन के क्रम में उपस्थित जनता द्वारा ताली बजाकर परेड का सम्मान किया गया । जिसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई तथा बाद में मुख्य अतिथि द्वारा परेड को संबोधित करते हुए उद्बोधन किया गया, साथ ही जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी गणों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

Advertisement

इसी क्रम में वृक्षारोपण के सम्बन्ध में आमजनमानस को जागरूक करने वाले बच्चे को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। बच्चे ने अपनी कड़ी मेहनत से अपने जिले का नाम रोशन किया है. दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र एल्विस कुशवाह पुत्र उमेश कुशवहा 07 वर्ष को उनकी कड़ी मेहनत और लगन के चलते सम्मानित किया गया.

बच्चे को प्रशस्ति पत्र देते हुए एसएसपी
Advertisement.

इन्होने इटावा का नाम रोशन किया है. साथ ही यह पर्यावरण में रुचि रखते हैं एवं पेड़-पौधे लगाकर हरियाली लाने तथा पर्यावरण को शुद्ध बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं तथा इन्होंने ताइकांडो में स्टेट चैंपियनशिप में जीत हासिल कर कांस्य पदक भी प्राप्त किया है ।

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा सत्यपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा अभयनाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुबोध गौतम व समस्त क्षेत्राधिकारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here