
भरथना।
पवित्र सफर-ए-उमराह के लिए भरथना के मुहल्ला अनवर गंज निवासी जुबेदा बेगम हुई रवाना जिनका मुस्लिम महिलाओं के साथ-साथ हिन्दुओं ने भी जगह-जगह माल्यार्पण कर स्वागत किया और काबा शरीफ में देश मे अमनो चैन और तरक्की के लिए दुआ की दरख्वास्त की।
कस्वा के मुहल्ला अनवर गंज निवासी मुस्तक़ीम सिद्दीकी ने बताया कि उनकी माँ जुबेदा बेगम सफर-ए- उमराह के लिए शुक्रवार को गोमती से रवाना हुई है जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट से मक्का के लिए जायेंगे
वही इससे पूर्व नगर के मुस्लिम समुदाय के साथ साथ हिन्दू समुदाय ने भी उनका फूल माला पहना कर स्वागत करते हुए काबा शरीफ में देश और दोस्तों, रिश्तेदारों के लिए दुआ की दरख्वास्त की। वही इस दौरान बड़ी संख्या में महिला व पुरुष मदीने का सफर मुबारक़ हो के नारो के साथ साथ सलाम पढ़ते हुए चल रहे थे।
इस मौक़े पर अफ़रोज़ सिद्दीक़ी, शोएब सिद्दीकी ,रोशन वारसी ,अजर सिद्दीकी, शाहिद सिद्दीकी ,आरिफ चिश्ती ,रहीस सिद्दीकी ,कासिम सिद्दीकी सहित ने लोग मौजूद रहे।
फोटो-पवित्र सफर-ए-उमरा के लिए रवाना होती जुबेदा बेगम एवं स्वागत करते लोग।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार