
भरथना: गुम हुए एक सीआरपीएफ जवान की इटावा जनपद के इकदिल स्टेशन पर लास्ट लोकेशन मिलने पर विभागीय अधिकारी जवान की खोजबीन में जुटे हुए है. सीआरपीएफ जवान अपने गृह जनपद औरंगाबाद से नई दिल्ली के लिए पूर्वा एक्सप्रेस में सफ़र कर रहा था. तभी सफ़र के दौरान अचानक गुम हो गया. जवान ने जब नियत समय में वाहिनी में रिपोर्ट नहीं की तब कार्यालय द्वारा जवान से फ़ोन लाइन पर बात करने की कोशिश की गयी किन्तु फ़ोन बंद आया. जिसके बाद विभागीय अधिकारी जवान की तलाश में निकले और मोबाइल लोकेशन के आधार पर इकदिल स्टेशन पर जवान की खोजबीन की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ जवान राम किशोर पुत्र स्व. अशोक पासवान निवासी करमदिन जिला औरंगाबाद, बिहार जो कि नई दिल्ली में तैनात है. बिहार के आरा जिले से एक विभागीय जांच पूरी करने के उपरान्त बीते 25 फरवरी को ट्रेन न. 12303 में सवार होकर आरा से नई दिल्ली तक सफ़र कर रहा था. ट्रेन के समयानुसार सुबह के बाद जब दोपहर तक जवान ने वाहिनी में रिपोर्ट नहीं की. तब कार्यालय द्वारा मोबाइल से सम्पर्क करने की कोशिश की गयी किन्तु फ़ोन बंद आया. जिसके बाद जवान की पत्नी से जानकारी प्राप्त हुई कि बीते 25 फरवरी की रात लगभग 11 बजे के बाद उसकी बात नही हुई है. जिसके बाद विभागीय अधिकारीयों द्वारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, रामलीला अस्पताल, लोक नायक अस्पताल, राम मनोहर लोहिया अस्पताल में तलाश किया गया. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद विभागीय अधिकारी ट्रेन के प्रत्येक ठहराव वाले स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जवान की तलाश में जुटे. जिसके बाद जवान के मोबाइल की लास्ट लोकेशन इकदिल स्टेशन प्राप्त हुई . प्राप्त लोकेशन के आधार पर विभागीय अधिकारी इकदिल स्टेशन पर जवान की तलाश में जुटे हुए है.
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार