Homeप्रदेशपत्रकार की हत्या पर प्रेस क्लब ने जताया शोक, हत्यारों को जल्द...

पत्रकार की हत्या पर प्रेस क्लब ने जताया शोक, हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कि गई

इटावा: कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए बदमाशों ने सीतापुर जनपद में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई । जिसको लेकर प्रेस क्लब भरथना के पदाधिकारीयों ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए हत्या करने वाले आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने की मांग की ।नगर के मुहल्ला महावीर नगर स्थित मां अंबे पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार दोपहर को प्रेस क्लब के संरक्षक, वरिष्ठ पत्रकार राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में प्रेस क्लब की बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान शनिवार शाम 4 बजे सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की बदमाशों द्वारा सारेराह गोली मारकर हत्या किए जाने की निंदा करते हुए शोक संवेदना प्रकट की ।

श्रीगुप्ता ने वहां मौजूद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की यह एक दुखद घटना है पत्रकार की हत्या में शामिल हत्या आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए बैठक के दौरान संरक्षक वीरेंद्र सिंह चौहान ने भी अपने विचार रखें ।बैठक के दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष महेश सिंह कुशवाह, महामंत्री अमित यादव रोली कोषाध्यक्ष इशरत अब्बासी,रामनरेश पोरवाल, ब्रजेश पोरवाल, संतोष गोस्वामी, प्रवल प्रताप सिंह, शिवम गोस्वामी, संजय भाटिया, विष्णु राठौर, जगपाल सिंह, धीरेंद्र कुशवाह, निशान्त पोरवाल, जितेंद्र कुमार, सत्यवीर गोस्वामी, संतोष कुमार, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular