
भरथना: कोतवाली क्षेत्र में डेढ़ माह पूर्व एक गाँव से किशोरी को भगाने के मामले में एक नामजद के खिलाफ किशोरी के पिता द्वारा मामला दर्ज कराया गया था. जिसमे जांच के दौरान प्रकाश में आये एक व्यक्ति को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक दलित व्यक्ति ने अपनी चौदह वर्षीय किशोरी पुत्री को बीस जनवरी को सुबह करीब चार बजे घर से चले जाने और साथ में करीब बीस हजार रूप, एक मंगल सूत्र, पायल व माँ का मोबाइल फोन अपने साथ ले जाने का साम्हों के नमन बाबू पर बह्ला फुसलाकर घर से ले जाने का मामला स्थानीय थाने में मुक्द्म्मा अपराध संख्या 12/25 धारा 137 (2), 87, 3 (2) (v) में दर्ज कराया गया था. जिसकी विवेचना पुलिस उपाधीक्षक अतुल प्रधान द्वारा की जा रही थी. जिसमे नगला विधि गाँव के रामवीर सिंह पुत्र अतर सिंह का नाम प्रकाश में आने पर उन्हें साम्हों के एक स्कूल के सामने से दोपहर के सवा एक बजे साम्हों चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा गिरफ्तार कर मा० न्यायालय भेजा गया.
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार