आदर्श स्कूल इकदिल में सुलेख प्रतियोगिता सम्पन्न, प्राची शाक्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

0
122

इकदिल, इटावा, आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी मुहल्ला कायस्थान इकदिल में सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और सुंदर लेख से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया l सुलेख प्रतियोगिता में प्राची शाक्य ने प्रथम, पंकज तिवारी द्वितीय, भारती राजपूत, अवनी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l

आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी इकदिल के प्रधानाचार्य डॉ.सुशील सम्राट ने कहा कि सभी बच्चों को प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए l इससे बच्चों में छिपी प्रतिभा का निखार होता है l इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य ऋचा तिवारी, सुमन चौहान, स्वेच्छा राजपूत, दामिनी शुक्ला, सुशीला देवी, शिवानी राजपूत, अंजली शाक्य, प्रियांशी, अलफ़िशा,अंकिता राजपूत, प्रियंका भदौरिया, दीप्ति, आँचल गुप्ता, प्रियंका यादव, छाया राजपूत आदि स्टाफ मौजूद रहा |

ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here