
फोटो – होली खेलते तहसीलदार व अधिवक्ता
भरथना: तहसील के बार एसोसिएशन सभागार में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के साथ होली खेली. बीते बुधवार की दोपहर सभागार में अधिवक्ताओं ने आपसी भाईचारे और सौहार्द का अनूठा उदाहरण देते हुए सांकेतिक होली खेली. अधिवक्ताओं ने सर्वप्रथम तहसीलदार को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. तथा सभागार में मौजूद सभी लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व गले लगाकर होली की खुशियाँ बांटी.

तहसीलदार राजकुमार सिंह का कहना था कि होली आपसी प्रेम सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है. साथ ही ऐसे आयोजनों से भाईचारा और प्रेम बढ़ता है. सभी कार्य क्षेत्रों में लोगों को होली के त्यौहार पर ऐसे आयोजन करने चाहिए जिसमे सभी आपसी व करीबी लोग शामिल होकर खुशियों को आपस में साझा कर सके. तथा तमाम मतभेदों को भुलाकर अपनेपन और प्रेम के रंग में रंग सके.

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश चंद्र ने बताया कि प्रति वर्ष बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्तागण तहसीलदार के साथ मिलकर होली खेलते है. जिसमे एक दूसरे को गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर होली की खुशियाँ आपस में बाटते है. होली आपसी प्रेम और सौहार्द का त्यौहार है. इसे बड़ी ही हर्षोल्लास के साथ ही मनाना चाहिए.

इस दौरान महामंत्री राजीव श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, सुभाष चन्द्र यादव, हरिशचन्द्र पाण्डेय, राघवेन्द्र श्रीवास्तव, हाकिम सिंह यादव, महावीर सिंह, सत्यप्रकाश राजा, सुबोध यादव, संजीव कुमार,श्री प्रकाश पोरवाल, राज कुमार तिवारी सहित समस्त अधिवक्तागण मौजूद रहे.
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार