इटावा।पीएम मोदी के आह्वान पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरुआत आज लखना के चेयरमैन गणेश शंकर पोरवाल और उनके साथीयों द्वारा की गई यह वृक्षारोपण अभियान 1जुलाई से 30 सितंबर तक चलेगा
पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान के तहत टकरूपुरा यमुना घाट पर भी एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
वृक्षारोपण अभियान के तहत लखना के चेयरमैन गणेश शंकर पोरवाल ने कहा मनुष्य को जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है और ऑक्सीजन हम सबको वृक्षों से ही प्राप्त होती है इसलिए सभी मनुष्यों को अपने जीवन काल में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए साथ ही उसका पालन पोषण भी करना चाहिए
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में चैयरमेन लखना गणेश पोरवाल और चैयरमेन बकेवर शनि यादव, वन क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप कुमार, वन दरोगा सौरभ चौधरी, रामसेवक, वन संरक्षक अंजली के साथ सोमू तिवारी, पवन तिवारी, ओम नारायण समेत अन्य लोग रहे मौजूद रहे।
बृजेश पोरवाल(सब एडीटर दूत-समाचार)