इटावा।अपना दल (एस) एवं नगर पालिका परिषद , इटावा ने सयुक्त रूप से मिलकर एक पेड़ अपनी मॉ के नाम लगाने में माननीय अनुप्रिया पटेल केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार के निर्देशानुसार एवं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति गुप्ता एवं विनय मणि त्रिपाठी अधिशाषी अधिकारी की देख-रेख मे तथा नथ्थी लाल कुशवाह – मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के सहयोग से तथा ब्राण्ड एम्बेसडर स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) इटावा के “डा० हरीशंकर पटेल” राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, जिला कार्यकारिणी अपना दल एस, इटावा के का० जिला उपाध्यक्ष हरीओम सिंह चौहान, का० जिला सचिव – डा० सुधीर सविता, सक्रिय सदस्य – इन्जी राजेश वर्मा आदि के द्वारा काली वाहन रोड के बीचों बीच बने डिवाइडर के बीच में पौधा रोपित किया। पौधों को रोपित करने में विशेष सहयोगी नगर पालिका परिषद के सफाई नायक चन्द्रशेखर, कर्मचारी गणों में अर्जुन, सतीश, हिमांशु, जितेंद्र, राजकपूर, गुड्डू, कमल, रघुनंदन (ड्राइवर) आदि के सहयोग से पौधों का रोपड़ सफलता पूर्वक किया गया। मिलकर एक पेड़ अपनी मॉ के नाम लगाने में माननीय अनुप्रिया पटेल केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार के निर्देशनुसार एवं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति गुप्ता एवं विनय मणि त्रिपाठी अधिशाषी अधिकारी की देख-रेख मे तथा नथ्थी लाल कुशवाह – मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के सहयोग से तथा ब्रान्ड एम्बेसडर स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) इटावा के “डा० हरीशंकर पटेल” राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, जिला कार्यकारिणी अपना दल एस, इटावा के का० जिला उपाध्यक्ष हरीओम सिंह चौहान, का० जिला सचिव – डा० सुधीर सविता, सक्रिय सदस्य – इन्जी राजेश वर्मा आदि के द्वारा काली वाहन रोड के बीचों बीच बने डिवाइडर के बीच में पौधा रोपित किया। पौधों को रोपित करने में विशेष सहयोगी नगर पालिका परिषद के सफाई नायक चन्द्रशेखर, कर्मचारी गणों में अर्जुन, सतीश, हिमांशु, जितेंद्र, राजकपूर, गुड्डू, कमल, रघुनंदन (ड्राइवर) आदि के सहयोग से पौधों का रोपड़ सफलता पूर्वक किया गया।