Homeप्रदेशभवन पर बुलडोजर चलाना गैर कानूनी:पुष्पेंद्र यादव, वगैर नोटिस दिए मामा होटल...

भवन पर बुलडोजर चलाना गैर कानूनी:पुष्पेंद्र यादव, वगैर नोटिस दिए मामा होटल पर चला बुलडोजर

भरथना,इटावा। इटावा केकेडीसी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव”रिंकू” ने कहा है वर्तमान सरकार कानून के दायरे से हटकर कुछ खास लोगो को निशाना बनाकर बुलडोजर कार्रवाई कर रही है।भरथना निवासी कन्नौज लोकसभा से सांसद रहे और वर्तमान में दिवियापुर के विधायक प्रदीप यादव के युवा पुत्र छात्र नेता पुष्पेंद्र यादव”रिंकू” ने सरकार पर यह आरोप मथुरा वृंदावन से लौटकर रविवार को उस समय लगाया जब उन्होंने वृंदावन स्थित मामा होटल की दुर्दशा देखी और जानकारी हासिल की, उन्हें बताया गया है कि प्रशासन ने होटल मालिक और संचालक किसी को कोई नोटिस आदि नही दिया गया सीधे सीधे प्रशासन ने बुलडोजर चला कर मामा होटल को ध्वस्त कर दिया।

छात्र नेता ने बताया है कि किसी भी निजी या सरकारी आदि भूमि पर निर्मित भवन व संचालित व्यापार वगैर नोटिस के तोड़ा नही जा सकता,यह गैर कानूनी है,लेकिन वर्तमान सरकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए नियम कानून को ताक पर रखकर मनमानी कर रही है।उन्होंने साफ तौर पर कहा है सरकारें आती जाती रहती है,आगे भी यही क्रम चलेगा जब दूसरों की सरकार आयेगी तब क्या होगा। उन्होंने कहा है बदले की भावना रखकर सरकार को ऐसे काम नही करना चाहिए,यदि मामा होटल गैर कानूनी था तो प्रशासन को पहले नोटिस देना चाहिए था,ताकि सामने वाले को अपना पक्ष रखने का मौका मिलता और उसकी इतनी बड़ा नुकसान नहीं होता।छात्र नेता श्री यादव ने सरकार से ऐसी गैर कानूनी कार्रवाई को बन्द करने की सलाह दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular