भरथना सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब सावन मास भोले भंडारी के भक्तों का खास महीना होता है भक्तगढ़ अपने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने और दर्शन पूजन के लिए व्याकुल रहते हैं श्री बाल स्वरूप हनुमान जी शक्तिपीठ हनुमानगढ़ी छोला मंदिर भरथना में भगवान भोलेनाथ के मंदिर में हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक मोहम्मद आबिद फल वालों के द्वारा सावन के पहले सोमवार को भगवान भोले बाबा के श्री चरणों में फूलमाला अर्पण कर व मिठाई प्रसाद खिलाकर अंग वस्त्र भेंट किये। श्री बाल स्वरूप हनुमान जी शक्तिपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रबंधक राजेंद्र सिंह चौहान राजू को आबिद मोहम्मद ने अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया। इस खास मौके पर राजू चौहान,आबिद मोहम्मद फल वाले, नीलू सविता आज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।