Homeप्रदेशछात्राएं और महिलाएं निजी स्वास्थ के प्रति रहे सचेत, जीआईसी की छात्राओं...

छात्राएं और महिलाएं निजी स्वास्थ के प्रति रहे सचेत, जीआईसी की छात्राओं ने “पीरियड पॉवर्टी एंड मेंटल हेल्थ” पर खुलकर की चर्चा

इटावा। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैफई में यूपीयूएमएस डॉक्टर्स की टीम ने पीरियड “पॉवर्टीज एंड मेंटल हेल्थ” पर दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सभी छात्राओं ने पीरियड पॉवर्टी पर खुलकर चर्चा की। आईएपीईएन चैप्टर के अध्यक्ष व जनरल सर्जरी के प्रो.डॉ.सोमेंद्र पाल सिंह ने सभी छात्राओं को बताया मासिक धर्म यानी पीरियड्स के दौरान उनसे जुड़ी आवश्यक सामग्री यानी प्रोडक्ट्स शिक्षा और स्वच्छता संसाधनों यानी हाइजीन रिसोर्सेस तक पहुंच की कमी ही पीरियड पॉवर्टी यानी पीरियड की गरीबी है।

उन्होंने छात्राओं को बताया कि पीरियड के दौरान बेहतर मासिक धर्म प्रबंधन के संदर्भ में हर लड़की को जानना चाहिए जिससे वह मानसिक रूप से तैयार हो सके और पीरियड्स के दिनों में असहज महसूस ना करें और उन्होंने कहा कि घर में महिलाएं ही नहीं पुरुष भी बच्चियों का इन दिनों में विशेष ध्यान रखें जिससे समाज में बेटियां बेहतर मासिक धर्म प्रबंधन सीख सके।

विद्यालय की प्रधानाचार्य बबीता कुमारी ने कहा कि विद्यालय में पहली बार मासिक प्रबंधन और पीरियड पॉवर्टी एंड मेंटल हेल्थ पर जिस तरह की जानकारी डॉक्टर्स द्वारा दी गई वह बहुत ही उपयोगी है जिससे बच्चियां बेहतर मासिक प्रबंधन सीख पाएंगी। डॉ.अजय कुमार ने भी पीरियड्स के दौरान बेहतर खान-पान के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।*छात्राओं ने खुलकर की चर्चा*कक्षा 9 की छात्रा कु०खुशी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से डॉ.अमिता सिंह से महत्वपूर्ण जानकारी मिली उन्होंने बताया कि अक्सर पीरियड आने के समय मानसिक रूप से पीरियड ब्लड को रोकने के लिए अच्छे उत्पादों को चयन की दुविधा को दूर करने के लिए सही उत्पाद चुनें और हर चार से पांच घंटे में पैड बदलें।कु०दिव्या ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से हम सभी छात्राओं को सबसे अधिक लाभ यह हुआ हम इस संदर्भ में खुलकर चर्चा कर सकते हैं और इस कार्यक्रम से उसने सीखा है कि मासिक धर्म प्रबंधन के संदर्भ में कोई बात छुपाना या शर्म महसूस नहीं करना चाहिए बल्कि अगर समस्या हो तो डॉक्टर के पास जाकर या घर के किसी सदस्य के साथ बैठकर बात करनी चाहिए जिससे मानसिक रूप से अच्छा महसूस होगा व सही जानकारी प्राप्त होगी। कार्यक्रम के अंत में छात्रों के साथ प्रश्नोत्तरी संवाद भी हुआ जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम में डॉ.अमिता सिंह (फिजियोलॉजी विभाग),डॉ. अनुज,डॉ.राजमंगल सीनियर डाइटिशियन, अलका,उत्कर्षनी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की सभी शिक्षिकाएं और छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular