श्री शिव पुराण कथा में पूर्व विधायक एवं सिंचाई मंत्री नवाब सिंह नागर ने पहुंच कर गणेश जी का पूजन कर लिया भगवान शिव जी का आशीर्वाद

0
65

नोएडा।दिनांक 23 जुलाई 2024 को श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर-20, नोइडा में श्री शिव महापुराण कथा में कथा वॉचिका कनक लता कनक ने नारद मोह के बारे में बताया कैसे उनकी मति भ्रमित हुई और उन्होंने ने भगवान विष्णु को श्राप दे दिया एवं क्यों शिव जी ने माता सती का परित्याग किया और उसके बाद 87000 वर्ष के लिए तपस्या में लीन हो गए इस अवसर पर कथा मैं पूर्व विधायक एवं सिंचाई मंत्री श्री नवाब सिंह नागर जी ने गणेश जी का पूजन कर आशीवार्द लिया और संस्था को अपने आशीर्वचन दिए इस अवसर पर संस्था के संरक्षक राधा कृष्ण गर्ग, जे एम गुप्ता ,अध्यक्ष सुधीर पोरवाल, डॉ शैलेंद्र पोरवाल, अमित अग्रवाल, नवीन पोरवाल,संदीप पोरवाल, संदीप जैन, ईश्वर चंद्र पोरवाल, टी एन गुप्ता, विनय गुप्ता,सुशीला शर्मा, रूबी गुप्ता, नीलम पोरवाल, नीलम गर्ग,ज्योति पोरवाल, माधुरी पोरवाल,मोहिनी पोरवाल, आशा गुप्ता आदि बहुत माताओं बहिनों भईयों ने अमृत कथा का श्रवण किया
इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन सुधीर चन्द्र पोरवाल अध्यक्ष – शाम्भवी महामुद्रा ट्रस्ट की देख-रेख में हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here