लखनऊ। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल अपने वरिष्ठ महामंत्री रमेश अग्रहरि कौशाम्बी, वरिष्ठ महामंत्री सचिन कंछल लखनऊ के साथ मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से व्यापारियों की समस्याओं पर वार्ता की। वार्ता के साथ प्रांतीय अध्यक्ष ने एक सात सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा।
ज्ञापन में जीएसटी, मंडी शुल्क का रिटर्न देर से जमा होने पर ब्याज 18 प्रतिशत से घटाकर 9 प्रतिशत किया जाये। पंजीकृत व्यापारियों का स्वास्थ्य बीमा 10 लाख, दुकान जलने और लुटने का बीमा 10 लाख का बीमा कराया जाये। मंडी शुल्क की दर 1 प्रतिशत की जाये। सैम्पलिंग होली, दीपावली, ईद जैसे त्यौहारों के 7 दिन के पूर्व की जाये, दो-चार दिन आगे पीछे न की जाये। बिजली विभाग का फिक्स एवं मिनिमम चार्जेज समाप्त किया जाये। 10 वर्ष का शुल्क लेकर सभी विभागों के लाइसेंस आजीवन किये जाये। मूलधन जमा करने वाले व्यापारियों का ब्याज माफ कर केस का निस्तारण किया जाये।
प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल ने स्वलिखित पुस्तक फलदायक राम मंदिर की प्रतियां मुख्यमंत्री जी को भेंट की और उन्होंने कहा कि जनहित और व्यापारी हित में आपने सर्वाधिक कार्य किए हैं। इसलिए करोड़ों व्यापारी सर्वत्र आपकी प्रशंसा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जी से वार्ता सभी 7 मांगों पर हुई मुख्यमंत्री जी ने यह सहमति जताई की लेट रिटर्न जमा होने पर ब्याज दर ज्यादा है इस पर कम करने पर विचार करेंगे स्वास्थ्य बीमा पर भी उन्होंने अपनी सहमति जताई और उन्होंने कहा कि हम ₹5 लाख का बीमा दे रहे हैं !लाइसेंसों के बारे में सहमति प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि आजीवन ना करके 5 वर्ष का कर देंगे उन्होंने इस बात पर भी सहमति जताई की सैंपल लेने की व्यवस्था किसी भी बड़े त्यौहार पर 15 दिन पूर्व तक होनी चाहिए इसके बाद नहीं होनी चाहिए वरिष्ठ महामंत्री रमेश अग्रहरि ने कौशांबी के संबंध में एक ज्ञापन दिया इस पर उन्होंने अपने अधिकारी से कहा कि इस पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ वार्ता बहुत ही सफल एवं सकारात्मक रही तथा प्रत्येक बिंदु पर चर्चा हुई।