अहेरीपुर,इटावा- महेवा विद्युत वितरण उपखंड से संबंधित कस्बा अहेरीपुर की विद्युत व्यवस्था एसडीओ भूपसिंह और वरिष्ठ अवर अभियंता मिश्रा के जाने के बाद पटरी से बुरी तरीके से उतर चुकी है वर्तमान समय में भयंकर गर्मी और उमस के मौसम के साथ साथ बरसात का भी मौसम चल रहा है इस मौसम में बिजली सप्लाई लोगों का जीना दूभर किए हुए है। क्या रोस्टर है किसी को कुछ पता नहीं,बताने बाला भी कोई है नहीं ? दिन में बड़े पैमाने पर कटौती और शाम 6 बजे के बाद लगभग सात बजे सप्लाई जारी की जाती है उसके बाद हर बीस मिनट के बाद पांच मिनट की कटौती की जाती है यह आलम सारी रात चलता है। सोने वाले का पसीना सूख भी नहीं पाता और बिजली चली जाती है।
उपभोगता ने शिकायत करना बंद कर दिया क्योंकि वह शिकायत करता है तो भले ही वह हर महीने का बिल जमा करता हो लेकिन शिकायत करने के बाद उसका विल अनाप शनाप भेज दिया जाता है विभाग ने जिसका नाम एरियर रखा है अब शिकायत करने बाला व्यक्ति बकेवर बिजली घर पर विल सुधार के लिए दौड़ लगाने लगता है कभी बाबू नहीं कभी एसडीओ नहीं,हालत खराब हो जाती है किसी के में सुधार हो जाता किसी को भरना पड़ता आखिर यह हो क्या रहा है? जब तक जिले में भाजपा सांसद रहा तब तक सब ठीक ठाक था अब विधायक सपा और सांसद भी सपा के हैं लेकिन अहेरीपुर से भाजापा ही जीत कर गई थी फिर भी बिजली नदारत आखिर किससे शिकायत की जाय जो सुधार हो ऐसा न हो इसका खामियाजा वर्तमान सरकार को आने वाले चुनाव में निश्चित भुगतना पड़ेगा।
अब तो समाचार पत्रों में लोग नाम भी छपवाने से डर रहे की अगर मेरा नाम छप गया तो मेरा भी बिल अनाप शनाप भेज दिया जाएगा कुछ भी उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ व विद्युत मंत्री उत्तर प्रदेश और जिला के विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को सोचना पड़ेगा की अहेरीपुर की जनता को विद्युत सुधार की सौगात मिलेगी या फिर यह गर्मी तड़प तड़प कर ही काटनी पड़ेगी।