ऊसराहार,इटावा- ऊसराहार थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बदरियापूठ में बीते दिन खेतों पर धान की रोपाई करने गए मजदूर किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।हालांकि घटना की खबर मिलते ही मजदूर किसान को मूर्छित समझ कर परिजन उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने मजदूर किसान को मृत घोषित कर दिया। मजदूर किसान की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।स्थानीय तहसील प्रशासन ने जांच के उपरांत मजदूर किसान की मूत का कारण चक्कर आने से मौत होना बताया है।.
आपको बतादें ऊसराहार थाना क्षेत्र के बदरियापूठ निवासी मजदूर किसान सुनील कुमार पुत्र दाता राम 30 वर्ष है मंगलवार को खेतो पर धान की रोपाई करने गया था दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया और बादल छा गए कुछ देर मे बरसात होने लगी तो खेत पर रोपाई करने वाले सभी मजदूर किसानों ने कृषि कार्य बंद कर दिया और खेत से दूर पेड की छाव मे बैठ गए इसी बीच कुछ बरसात जैसे ही कम हुई तो सुनील खेत मे धान की पौध उठाने चला गया।
मृतक सुनील के पिता दाताराम के मुताबिक सुनील खेत मे बनी नाली के पास पहुचा था कि अचानक बिजली की तेज गड़गड़ाहट हुई और आकाशीय बिजली सुनील के ऊपर गिर पडी जिससे वह नाली मे गिर गया गंभीर हालत मे उसे जिला अस्पताल लेकर गए जंहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक के दुखी पिता दाताराम ने आकाशीय बिजली से बेटे की मौत होने की सूचना तहसील प्रशासन को दी इस संबध मे तहसीलदार ताखा मोहम्मद असलम ने बताया आकाशीय बिजली से मौत होने की सूचना मिली थी लेकिन जांच के दौरान चक्कर आने से मौत होने की बात सामने आई है मौके पर नायब तहसीलदार को भेजकर पूरी जांच कराई जा रही है ग्रामीणो ने बताया सुनील बहुत गरीब हैं उसके तीन लडकिया और एक लडका है ग्रामीणो ने जिलाधिकारी से पीडित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है।