भरथना,इटावा- शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) परिसर में लायंस क्लब भरथना के तत्वाधान में ‘‘वन महोत्सव- एक पेड माँ के नाम‘‘ वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत विभिन्न पौधों का रोपण किया गया।
लायन रवीन्द्र भाटिया व डा.अभिनव दुबे के संयोजन में आयोजित उक्त वृक्षारोपण के दौरान मन्दिर परिसर में बनी क्यारियों में नींम,बबूल,शीशम,आम सहित दो दर्जन से अधिक छायादार,शोभादार,फलदार पौधे रोपित किये गये। इस मौके पर अध्यक्ष नितिन पोरवाल,सचिव नवम विश्नोई,वित्त सचिव रहीश वारसी अन्ना,सुधा पाण्डेय,अंशू वर्मा,विशाल चौबे,गुरलदास नंदवानी, अनुराग पोरवाल,अखिलेश पोरवाल,जमुनादास लखवानी,देवेन्द्र चौहान, सचिन कौशल आदि क्लब सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।