इटावा।अपना दल (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा० हरीशंकर पटेल के नेतृत्व में अपना दल (एस) जिला कार्यकारिणी के का० जिला उपाध्यक्ष हरिओम सिंह चौहान, का० महामंत्री राजेश पोरवाल, का० जिला कोषाध्यक्ष- दीपक, का० जिला सचिव डा० सुधीर सविता, सक्रिय सदस्य इन्जी० राजेश वर्मा, सक्रिय सदस्य अभिषेक सोनी आदि ने जिला भीम राव अम्बेडकर जिला चिकित्सालय इटावा में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एम एम आर्य तथा डा० के के सक्सेना नेत्र परीक्षण अधिकारी/पैटर्न/चेयरमैन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी इटावा से एक शिष्टाचार बैठक आहुत हुयी।