औरैया – दिबियापुर के अरियारी गांव की रहने वाली शिवानी कुमारी बिग बॉस में पहुंची है , जिनके हुनर को देखने के लिए शहर ही नहीं बल्कि गांव के लोग भी ललाइत है । शिवानी कुमारी इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक से बॉलीवुड तक धमाल मचाए हुए है शिवानी को घर वालों ने कई बार घर से बेघर करना चाह लेकिन गांव की छोरी ने अपने देशी कलाओं से हर किसी का दिल जीत लिया नॉमिनेट के बाद सबसे अधिक वोटिंग हुई और शिवानी बिग बॉस के घर में रही, वही अब बिग बॉस OTT 3 Season खत्म होने में कुछ दिन ही बाकी है और शिवानी कुमारी को फिर से नॉमिनेट किया गया है ।
इधर इटावा के लोकप्रिय सिंगर गौरव कुमार ने शिवानी के बिग बॉस तक पहुंचने की कहानी को अपने गाने में दर्शाया है जिसे बुधवार को शिवानी की मां द्वारा रिलीज़ कराया गया है । गाने के बोल..
छोटे शहर का नाम बढ़ाया गांव भी है टीवी पर आया , बिग बॉस में कर दी धांसू एंट्री माटी का भी मोल बताया ।
शहरी खेल-खेल में वह गिर के बेहोश हो गई है वो तो बॉस हो गई है, वो बिग बॉस हो गई है, जिम वाली भी हार गई है देशी मठ्ठा के आलू से तुम करते रहो उसे नॉमिनेट, हम वोटिंग रखते चालू से ।
खाकर हो गई थी मोटी वहां बॉडी लॉस हो गई है, वो तो बॉस हो गई है वो बिग बॉस हो गई है, अच्छे-अच्छे हार मान रहे गांव की देसी छोरी से गांव में सब बिग बॉस देख रहे शहर में चर्चा होरी से ।
करते रहे विरोध गुरु चेलों की खास हो गई है वो तो बस हो गई है वो बिग बॉस हो गई , पूरा देश लॉक था जब उसने एक रील बनाई हाय फ्रेंडा देखो मैं तो मार्केट से चप्पल लाई ।
अगली सुबह जब ली अंगड़ाई वीडियो वायरल में आई इंस्टा यूट्यूब बॉलीवुड में मौज हो गई है, शिवानी बॉस हो गई है वो बिग बॉस हो गई है। शिवानी बॉस हो गई है वो बिग बॉस हो गई । गाना रिलीज़ होते है फैंस उत्साहित हो उठे 24 घंटे में इस गाने को लाखों दर्शकों ने पसंद किया ।