शिव जी ने लक्ष्मी जी से कहा-बेलपत्र से पूजा करने वालों को मेरी कृपा तो होगी ही आपको भी कृपा करनी होगी-कथा वाचिका-कनक लता कनक

0
44

नोएडा।दिनांक 25 जुलाई 2024 को श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर-20, नोएडा में श्री शिव महापुराण कथा में कथा वाचिका कनक लता कनक ने भक्त कितने प्रकार के होते हैं और हमारे सनातन धर्म के मुख्य पांच देवताओं की पूजा के बारे में बताया एवं सभी भक्तो से पार्थिव शिव लिंग की पूजा भी करवाई तथा यह भी बताया कि कैसे लक्ष्मी जी के तपस्या के प्रताप से बेल वृक्ष उत्पन्न हुआ बेल पत्र के वृक्ष को श्रीवृक्ष क्यों कहते हैं और ये भी शिव जी ने लक्ष्मी जी से कहा कि बेल पत्र से पूजा करने वाले को मेरी कृपा तो होगी ही आपको भी कृपा करनी होगी इस अवसर पर कथा मैं अग्रवाल मित्र मंडल के पूर्व अध्यक्ष संजय गोयल एवं सुरेश गुप्ता RWA सेक्टर 19 के अध्यक्ष आर सी गुप्ता, महासचिव लक्ष्मी नारायन, राम कुमार शर्मा जी, बीरेंद्र पोरवाल उपस्थित रहे कथा विश्राम पर भगवान की आरती कर आशीवार्द लिया इस अवसर पर संस्था के संरक्षक राधा कृष्ण गर्ग ,अध्यक्ष सुधीर पोरवाल, डॉ शैलेंद्र पोरवाल, रवि पोरवाल, श्री भगवान अग्रवाल, अमित अग्रवाल, नवीन पोरवाल, संदीप पोरवाल, धरमवीर बंसल, मयंक पोरवाल, श्री भगवान अग्रवाल, सुरेन्द्र गर्ग, राकेश खंडेलवाल, विनय गुप्ता, रूवी गुप्ता, इंदू यादव, भारती नेगी, नीलम पोरवाल, नीलम गर्ग, ज्योति पोरवाल, मीनू पोरवाल, सुनील पोरवाल,मनोज पोरवाल, श्याम पोरवाल, मिनी पोरवाल, माधुरी पोरवाल,मोहिनी पोरवाल, आशा गुप्ता आदि बहुत माताओं बहिनों भईयों ने अमृत कथा का श्रवण किया
सुधीर चन्द्र पोरवाल
अध्यक्ष – शाम्भवी महामुद्रा ट्रस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here