इटावा – भरथना रेलवे स्टेशन के समीप मोती मंदिर के पास रेलवे लाइन क्रॉस करते समय महिला इटावा से कानपुर की तरफ जा रही बंदे भारत ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे वह गंभीर घायल हो गई, मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने घायल महिला की पहचान बीना यादव पति बल्लू यादव के रूप में की और परिजनों को सूचना दी, सूचना मिलते ही परिजन इलाज के लिए घायल महिला को भरथना सीएससी लेकर पहुंचे, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां से महिला को आगरा के लिए रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया ।
महिला का शव भरथना के यादव नगर में घर पहुंचा तो बुरी तरह कोहराम मच गया , राजा यादव (देवर) ने बताया सुबह के वक्त मोती मंदिर लंगूर की मठिया पर भाभी पूजा करने के लिए गई थी, जो लौटकर रेलवे क्रॉस करते हुए आ रही थी, तभी वह वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उनकी मौत हो गई है, जिनका एक मासूम बच्चा है ।