Homeप्रदेशजेसीबी मशीन से बंद नालों की कराई सफाई, गन्दा पानी घरों में...

जेसीबी मशीन से बंद नालों की कराई सफाई, गन्दा पानी घरों में घुसने के बाद प्रशासन ने ली सुध

बकेवर,इटावा। महेवा विकास खंड के ग्राम तुर्कपुर पहाडपुर में तालाब में गाँव के घरों का पानी जाने बाले नाले की साफ सफाई न होने की खबर प्रकाशित होने के बाद पंचायत सचिव ने जेसीबी मशीन से नाला व तालाब की साफ सफाई करवाई। जिससे ग्रामीण खुश नजर आ रहे हैं।

तुर्कपुर पहाडपुर में बने नाले की साफ सफाई न होने के कारण गन्दगी के लगे अम्बार की खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन के हरकत में आते ही पंचायत सचिव ने बरसात होने के कारण तालाब में गाँव की गलियों का पानी नाला से जाने के कारण नालों की साफ सफाई व तालाब की साफ सफाई कराने के लिए जेसीबी मशीन मंगवाकर तालाब व नाले की साफ सफाई कराकर लोगों को आश्वासन दिया कि अब किसी के घर में तालाब व बरसात का पानी नहीं भरेगा। सफाई कर्मचारी अब रोज साफ सफाई नालों की करते रहेंगे। अगर फिर भी कोई दिक्कत हो तो वह मुझे फोन पर बता दे तो साफ सफाई करा दी जाएगी। जिससे कोई जलभराव न हो सके। और संक्रमित बीमारियाँ पांव न पसार सकें।

RELATED ARTICLES

Most Popular