Homeप्रदेशशिवालयों में लगा भक्तों का तांता

शिवालयों में लगा भक्तों का तांता

बकेवर,इटावा। महेवा विकास खंड के लखना चकरनगर मार्ग सब्दलपुर के घने बीहड़ो के बीच स्थित ऐतिहासिक महाभारत कालीन शिव मंदिर बाबा हमीरपुरा महादेव मंदिर परमहंस मंदिर व वनखण्डेश्वर महादेव मंदिर पर सावन के द्वितीय सोमवार को शिव भक्तों की ताता लगा रहा। तथा भक्तों खुब जोश के साथ बम बम भोले के जयकारे लगाये।

लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम सब्दलपुरा के घने बीहड़ो मे दुर्गम पहाड़ियों के बीच यमुना नदी की तलहटी में स्थित महाभारत कालीन शिंव मंदिर तथा बाबा सिद्धनाथ एंव भरेहश्वर महादेव मंदिर,बाबा परमहंस मंदिर बकेवर व वनखडेश्वर महादेव मंदिर पर सावन के द्वितीय सोमवार को शिव भक्तों का सैलव उमड़ा। श्रींगीरामपुर से कावंड में गंगा जल भर कर कावड़ियों ने मंदिरों पर सुबह पहुंचकर भगवान भोलेनाथ पर गंगाजल चढ़ाया व पूजा अर्चना की। वहीं जो शिव भक्त सच्चे मन से सावन माह के प्रत्येक सोमवार को बाबा हमीरपुरा तथा बाबा सिद्धनाथ एवं भरेहश्वर महादेव मंदिर पर पूजा अर्चन करता है।

भगवान भोले शंकर उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते है इस मंदिर पर दूर दराज से आकर शिव भक्त अपनी पूजा अर्चन करने के साथ साथ मनौती मांगते है। मंदिर के मंहत सुरजन दास ने बताया कि सावन के प्रथम सोमवार के द्वितीय सोमवार को पूजा अर्चन करने के लिये भक्त पूर्ण तैयारियां करके आये थे। तथा प्रथम सोमवार की माफिक द्वितीय सोमवार को भक्तों की भीड़ ज्यादा देखने को मिली। तथा पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शिव भक्तों को पूजा पाठ करने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। लवेदी भरेह एवं सहसों पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिऐ अपना हमेशा सहयोग करती रही।

वहीं सब्दलपुरा,दाउदपुरा,टकरुपुरा,इकनौर,बकेवर,लखना,आदि स्थानों के शिव भक्तों द्वारा सुबह से ही भक्तों का ताता लगना शुरू हो गया। तथा जो शिव भक्त सच्चे मन से समर्पित भाव से भगवान भोले शंकर का स्मरण करके ओम नमः शिवाय का जाप करता है। भोले शंकर उनकी सभी मनोकामनाएं करते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular