जसवंतनगर,इटावा। जसवंतनगर थाना क्षेत्र में बीती रात में हाईवे पर गश्त कर रही पुलिस की जीप पर अज्ञात ट्रक चढ़ गया जिससे एक दरोगा व एक चालक सिपाही घायल हो गए। इस घटना में पुलिस की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
बताया गया है कि रात्रि लगभग 1:30 बजे थाना पुलिस की जीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त कर रही थी इसी बीच इटावा से आगरा की ओर जा रहे दो ट्रकों ने राजस्थान ढाबा के समीप टक्कर मारकर उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दुर्घटना में जीप में सवार थाना जसवंतनगर में तैनात उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिंह तथा चालक सिपाही शीशपाल बुरी तरह घायल हो गए दुर्घटना को अंजाम देने के बाद दोनों ट्रक चालक अपने-अपने ट्रकों को आगरा की ओर भगा ले गए।
इस दुर्घटना में पुलिस की जीप बुरी तरह चकनाचूर हो गई है दरोगा अवधेश कुमार सिंह को इलाज के लिए इटावा से कानपुर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक जसवंतनगर नागेंद्र चौबे, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह घटना स्तर पर पहुंच गए थे।