इटावा:- कांग्रेस पार्टी इटावा द्वारा नगर पालिका चौराहे पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर अशोभनीय टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मलखाना सिंह ने कहा की जब संसद में किसी की जाति नहीं पूछी जाती फिर भी जानबूझकर अपमान करने के लिए किया गया। उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री को भी ऐसी अशोभनीय बातों का समर्थन नहीं करना चाहिए था, उन्हें पता होना चाहिए कि कब और किन बातों का बचाव करना है। उन्होंने कहा की ऐसी अशोभनीय बातों की समर्थन के लिए प्रधानमंत्री जी के ट्वीट की घोर निंदा करता हूं।
अनुराग ठाकुर में सामंती मानसिकता मौजूद है। उन्होंने आगे कहा की अनुराग ठाकुर यह बताएं की पिता धूमल लिखते हैं और स्वयं ठाकुर लिखते हैं तो आप अपनी जाति क्यों छुपा रहे हैं आप भी तो देश को अपनी जाति अपने पिता की जाति बताएं। इस दौरान शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे, सरवर अली, अवनीश वर्मा, आसिफ जारदान, शिवा ठाकुर समेत पार्टी के कई नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।