Homeप्रदेशरिमझिम बारिश से गर्मी से मिली राहत, किसानों के चहरे खिले, धान...

रिमझिम बारिश से गर्मी से मिली राहत, किसानों के चहरे खिले, धान की रोपाई होगी तेज

महेवा,इटावा। भरथना तहसील क्षेत्र अंतर्गत महेवा विकास खंड में बुधवार की शाम करीब चार बजे से शुरू हुई रिमझिम बारिश ने मौसम सुहावना कर दिया उमस भरी भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है।विदित हो कि गत पिछले कई दिनों से क्षेत्र में उमस भरी भीषण गर्मी पड़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था वहीं रही सही कसर बिजली की अनियमियत कटौती लोगो का बुरा हाल किए हुए थी।

रिमझिम बारिश होने से मौसम में ठंडक का माहौल बन गया है। इससे पहले लोगों का उमस की वजह से जीना दुश्वार था वहीं बुधवार की शाम करीब चार बजे से शुरू हुई रिमझिम बारिश से मौसम में ठंडक हुई तथा लोगों को राहत मिली है। इसके अलावा पूरे क्षेत्र में रुकरुककर हुई रिमझिम बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल गए धान की रोपाई में तेजी आ गई तथा खेतों में सिंचाई की कमी भी कुछ हद तक पूरी होने की उम्मीद जाग गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular