Homeप्रदेशगड़बड़ाई विद्युत आपूर्ति से उपभोक्ता हुए परेशान

गड़बड़ाई विद्युत आपूर्ति से उपभोक्ता हुए परेशान

महेवा,इटावा। महेवा एवम आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की गड़बड़ाई आपूर्ति के चलते उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हर घंटे दो घंटे में होने वाली ट्रिपिंग,कटौती आदि के चलते उमस भरी गर्मी में बच्चे,बूढ़े,बड़े सभी अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस और कोई भी ध्यान ही नहीं दे रहें हैं ।विदित हो कि विगत माह जून से महेवा कस्वाई तथा ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बुरी तरह से गड़बड़ाई हुई है दिन व रात में दर्जनों बार बिजली की आवाजाही लगी रहती है जिसके चलते न तो लोग सो पा रहे हैं नहीं विभागों में कम्प्यूटर पर कार्य हो पा रहा है ।

वहीं तीन तीन घंटे की रोस्टिंग के अलावा दसियों बार बिजली की आवाजाही बनी रहती हैं।उपभोक्ता लालजी मिश्रा ने कहा कि बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप सी हो गई है न तो सिंचाई हो पा रहीं हैं न ही बच्चो की पढ़ाई हो पा रही है।वहीं उपभोक्ता आशुतोष सिंह चौहान ने कहा कि कभी वोल्टेज की समस्या , कभी मशीनों में कार्य होने के चलते कटौती,कभी तार टूटने से अकस्मात कटौती आदि के चलते कस्बा तथा ग्रामीण क्षेत्र की आपूर्ति बमुश्किल दस से बारह घंटे मिल पा रही हैं।वहीं उपभोक्ता हरी चौबे,वरुण तिवारी,पूर्व राहुल तिवारी,कुंदन तिवारी,गणेश सिंह,अनिल कुमार,गौरव तिवारी,अजय कुमार आदि ने बिजली आपूर्ति सुधारने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular