इटावा: जनपद के थाना ऊसराहार स्थित आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 129 के पास बीती रात एक डबल डेकर बस हादसे का शिकार हो गयी. बस में तकरीबन 60 यात्री सवार थे. डबल डेकर बस यात्रियों को लेकर बरेली से दिल्ली जा रही थी. डबल डेकर बस कार से टकराकर अनियंत्रित होकर हाईवे के 50 फीट नीचे खाई में पलट गई. हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गयी.
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी संजय वर्मा आलाधिकारियों समेत मौके पर पहुँच गए और राहत व बचाव कार्य में जुट गए. हादसे में घायल हुए यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया गया है
सड़क हादसे में बस में सवार 60 यात्रियों में से 7 लोगों की मौत तथा 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर निकलकर सामने आ रही है. मृतकों में 3 कार सवार तथा 4 बस यात्री बताए जा रहे है जिसमे माँ बेटे भी शामिल है.
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इटावा में हुए बड़े सडक हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी सम्बेदना व्यक्त करते हुए घायलों को समुचित उपचार के निर्देश दिए है.