भरथना,इटावा। पत्रकार मीडिया कर्मियों की सुरक्षा और सम्मान बनाए रखने के मुख्यमंत्री के आदेश की भरथना पुलिस ने सोमवार की शाम करीब 5 बजे फिर एक वार धज्जियां उड़ाते हुए,दो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों से अभद्रता कर डाली।बल्की भरथना कोतवाली के बाहर खड़े पीड़ितों से बयान लेने पर दरोगा ने मीडिया कर्मियों से अभद्रता करते हुए रोक दिया।
इलेक्ट्रॉनिक टीवी न्यूज चैनलों के दो मीडिया कर्मी विष्णु राठौर और रजत तिमोरी कोतवाली में किसी घटना की शिकायत करने पहुंचे एक पीड़ित पक्ष से घटना की जानकारी लेने के साथ उनका बयान ले रहे थे।प्रदेश का बहुविख्यात टीवी न्यूज चैनल के मीडिया कर्मी रजत तिमोरी ने बताया कि इससे कुछ माह पूर्व भी इसी कोतवाली में एक सिपाही द्वारा मीडिया कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए कोतवाली परिसर से धक्का मार के निकालने का प्रयास किया जा चुका है,उक्त घटना की चैनल पर खबर चलते ही प्रदेश के पुलिस महानिदेश के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए दोषी सिपाही के विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है बाबजूद कोतवाली पुलिस अपनी हरकत से बाज नहीं आ रही है। मीडिया कर्मियों ने बताया की मीडिया कर्मियों के साथ घटित हुई उक्त घटना से मुख्यमंत्री को लिखित रूप से अवगत कराया जायेगा। ताकि पुलिस कर्मी पत्रकार और मीडिया कर्मियों से अच्छे से पेश आ सकें।