इटावा-शहर में हो रही विधुत चैकिंग के नाम पर गुंडागर्दी पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आलोक दीक्षित नें गहरा रोष व्यक्त करते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है, उन्होंने कहा कि बहुत सी शिकायतें आ रही हैं कि बिजली विभाग के कर्मचारी टाइम बे टाइम नगरवासियों के घरों मे डकैतों की तरह घुसते हैं और महिलाओं बच्चों के साथ अभद्रता कर रहे हैं ,जब मीटर घर के बाहर लगे हैं तो ये अधिकार किसने दिया कि घरों मे घुसा जाये,
जिला उपाध्यक्ष नें कहा कि अगर कहीं बिजली की चोरी हो रही हैं तो इसमें बिजली विभाग के कर्मचारियों की ही मिलीभगत से ही हो रही है, विभाग के संविदा कर्मी खुद चोरी करवाते हैं और उन चोरों से महिना बंदी लेते हैं,
जहां कहीं भी कटिया डली हैं उनका वीडियो बनाया जाता है और सौदा किया जाता है यदि सौदा नहीं पटता तो एफआईआर कर दी जाती है,
श्री दीक्षित नें कहा कि यदि विभाग के कर्मचारियों नें अपनी कार्यप्रणाली मे सुधार नहीं किया तो पार्टी के कार्यकर्ता इसका डटकर विरोध करेंगे, और इसकी शिकायत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से की जायेगी।