Homeप्रदेशमहिलाओं का ठेकों के खिलाफ प्रदर्शन जारी, पहले डीएम ऑफिस फिर ठेकों...

महिलाओं का ठेकों के खिलाफ प्रदर्शन जारी, पहले डीएम ऑफिस फिर ठेकों की रास्ता घेरकर बैठी महिलाएं

इकदिल,इटावा। भरथना तहसील के अंतर्गत मनियामऊ गांव ने विगत महीनों से गांव की महिलाओं ने गांव में ही बस्ती के बीच बने अंग्रेजी शराब,देशी शराब और बीयर के तीनों ठेकों के खिलाफ हल्ला बोल दिया था उसके बाद प्रशासन और आबकारी विभाग के द्वारा एक महीने (1 अगस्त तक) गांव के बीच से ठेका हटवाने का आश्वाशन देकर मामले को शांत करवा दिया था ।

“महिलाओं ने ठानी नही होगी पीने वालों की मेहरबानी” जब तीनों ठेकों के लिए गांव से ही कुछ दूरी पर दुकानें तैयार हो गई हालांकि गांव की महिलाओं का कहना है की “कटिंग की दुकान खोलने के लिए दुकान बनवाई जा रही है” कहकर ये दुकानें गांव के किनारे बनवाई और अब इसमें शराब बेचने के लिए लाई गई जिससे गांव की महिलाओं ने शराब के ठेकों के सामने खूब हंगामा किया।जहां तक की महिलाएं आज 9 अगस्त शुक्रवार को इन ठेकों को गांव से दूर खुलवाने को लेकर डीएम को ज्ञापन देने भी पहुंची जहां डीएम अवनीश कुमार राय ने आश्वाशन दिया की हम मौके पर एसडीएम, थाना एसएचओ,आबकारी विभाग की टीम को भेजकर मौका मुआयना करवाएंगे यदि मानक के विपरीत ठेके पाए गए उनको हटवाया जाएगा ।वहीं एक तरफ गांव की करीब दो दर्जन महिलाएं ठेकों के रास्ते में बैठ गई और ठेके से शराब लेकर आने वालों को नसीहत देती दिखी, महिलाएं अपने गांव में नशे से हुई मौतों का हवाला देकर समझाती दिखी की शराब ने उनके घर बरबाद कर दिए आपके भी घर बरबाद हो जाएंगे इसलिए शराब मत पीजिए और ग्राम मनियामऊ में ठेका न खुले रहने में हमारा सहयोग करें ।

RELATED ARTICLES

Most Popular