पुलिस ने भी नही की दबंग के विरुद्ध कार्रवाई
भरथना,इटावा- भरथना की नव सृजित ताखा तहसील थाना ऊसराहार व विकास खंड ताखा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नगला ढकाऊ निवासी रिटायर्ड सैनिक अतरसिंह पुत्र कनौजी लाल ने गांव के एक नामजद दबंग पर कैमिकल डालकर हरे पौधे नष्ट करने का आरोप लगाते हुए ऊसराहार पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा को प्रार्थना पत्र सौंप कर घटना की जांच कर कार्यवाही की गुहार लगाई थी लेकिन पुलिस ने भी दबंग के विरुद्ध जांच करना और कार्यवाही करना उचित नहीं समझा।
जिसके के कारण रिटायर्ड सैनिक अतरसिंह अत्यंत दुखी है।वेऔलाद दुखी अतरसिंह ने बताया कि फौज की नौकरी से रिटायर्ड होने के कुछ समय बाद उसकी पत्नी का निधन हो गया था,जिसके बाद वह अकेला जीवन यापन कर रहा है,साथ ही वेऔलाद होने के कारण उसने गांव के निकट अपनी कृषि भूमि में पौने दो सैकड़ा से अधिक युकेलिपटिस आम,नींबू,किन्नू और अमरूद आदि फलदार व छायादार कीमती पौधों को बाहर से मंगवाकर रोपण किया था,पौधे रोपण के दिन से ही रिटायर्ड सैनिक ने उक्त सभी पौधों को अपने नवजात शिशुओं की तरह परवरिस की थी,समय पर खाद पानी देने के साथ पल पल देख भाल कर सभी पौधों को पाल पोस कर तैयार कर सका था। दुखी सैनिक ने आरोप लगाते हुए बताया कि इसी बीच गांव के एक नामजद दबंग ने रंजिशन उसके हरे पौधों पर कोई कैमिकल छिड़क कर नष्ट कर दिया,जब एक दो दिन में पौधे नष्ट होते नही दिखे तब दबंग ने कुछ पौधे तोड़ दिए और फिर आग लगाकर पौधे नष्ट कर दिए।पीड़ित सैनिक ने वन विभाग को प्रार्थना पत्र सौंपकर दबंग के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।