Homeप्रदेशमहिलाओं के प्रदर्शन के बाद ठेके अनिश्चित कालीन को हुए बंद, गांव...

महिलाओं के प्रदर्शन के बाद ठेके अनिश्चित कालीन को हुए बंद, गांव में खुले शराब के ठेकों को बंद कराने को महिलाएं कर रही थी प्रदर्शन

इकदिल इटावा। कई दिनों से महिलाओं द्वारा भरथना तहसील के अंतर्गत मनियामऊ गांव में देशी शराब,अंग्रेजी शराब,बीयर तीनों ठेकों को बंद कराने के लिए महिलाएं धरने पर बैठी थी यह प्रकरण कई दिनों से चल रहा था जिसके बाद महिलाएं जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंची थी जिसके बाद जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय ने तत्काल प्रभाव से जांच कर महिलाओं की समस्या का समाधान करवाने की बात कही गई थी ।

सोमवार सुबह एसडीएम भरथना सुशांत श्रीवास्तव,आबकारी इंस्पेक्टर रंजीत सिंह व इकदिल थाना पुलिस महिलाओं को समझाने पहुंचे परंतु महिलाओं ने अपने आगे एक न सुनी मजबूरन अधिकारियों को लौटना पड़ावही सोमवार देर शाम आबकारी इंस्पेक्टर की मौजूदगी में तीनों ठेकों को अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद करवा दिया गया तथा महिलाओं को घर जाने के लिए कहा गया वहीं जब इस दुकान बंद करवाने वाली बात पर आबकारी इंस्पेक्टर से बात चीत करनी चाही लेकिन आबकारी इंस्पेक्टर रंजीत सिंह ने जानकारी दिए बिना ही कॉल कट कर दी उसके बाद कॉल उठाना जरूरी नही समझा जिससे जानकारी नहीं हो पाई की ठेके कब तक और किसके आदेश पर बंद करवाए गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular