इटावा। जनपद के वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम स्व:कृष्ण लाल जैन के पौत्र एवं स्वतंत्रता संग्राम आश्रित परिवार के प्रदेश महासचिव आकाशदीप जैन को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार फाउंडेशन (पंजीकृत) लखनऊ उ.प्र. के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने कार्यसमिति का प्रांतीय सदस्य नियुक्त किया। उन्होंने बताया प्रदेश के सभी सेनानी संगठनों की एकमात्र संस्था स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार फाउंडेशन पंजी. सरकार से सेनानियों के परिजनों की मागों को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता करने के लिये अधिकृत की गई है। बधाई देने वालो में सेनानी आश्रित श्यामल दास गुप्ता, योगेन्द्र दीक्षित, अनुराग अग्निहोत्री, जयवीर सिंह यादव, राघवेन्द्र सोनी, मोहन स्वरूप चौबे, वीर सिंह, छाया भदौरिया, आनन्द बाबू, प्रोफेसर जी.एस.गुप्ता, ज्योत्सना वर्मा आदि रहे।