चार पहिया वाहन ने दो मोटरसाइकिलों में मारी टक्कर, हादसे में 20 वर्षीय युवती की हुई मौत…
2 बच्चों समेत कुल 6 लोग हुए घायल, इलाज के लिए ले जाते समय युवती की हुई मौत..
इटावा- भरथना कस्बे के अंतर्गत मोहल्ला यादव नगर में ओवर ब्रिज पर दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक चार पहिया वाहन ने 2 बाईकों में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एक बाइक पर सवार युवती ओवरब्रिज से उछलकर नीचे आ गिरी, हादसे के दौरान घायलों में चीख पुकार मच गई, उक्त हादसे को स्थानीय निवासी बचाव के लिए दौड़ पड़े ।
स्थानीय निवासियों के द्वारा तुरंत ही घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस द्वारा और स्थानीय निवासी निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना ले जाया गया, जहां से सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे में घायल हुई युवती की इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई।
हादसे में मृतक युवती प्रियंका उर्फ अनुराधा पुत्री जनवेद कुमार (उम्र लगभग 20 वर्ष) निवासी आदर्श नगर थाना भरथना जनपद इटावा अपने भाई के साथ ओवरब्रिज से होते हुए अपने घर जा रही थी। तभी यह हादसा हो गया ।
मृतक बहन के साथ घायल हुए भाई का उपचार सैफई पीजीआई में चल रहा है। वही दूसरी बाइक पर सवार महिला समेत 2 छोटे- छोटे बच्चे तथा बाइक चालक भी घायल है सभी घायलों का उपचार जारी है।
मृतक युवती अपने दोनो भाइयों में सबसे बड़ी थी, युवती की मौत की खबर सुनते ही युवती के माता पिता बेसुध हो गए, युवती के माता-पिता समेत परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट- नितिन दीक्षित, एग्जीक्यूटिव एडिटर – दूत समाचार