Homeप्रदेशप्रभारी मंत्री ने सौंपी आश्रितों को सहायता चैक

प्रभारी मंत्री ने सौंपी आश्रितों को सहायता चैक

इटावा पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री व कैबिनेट मंत्री यूपी सरकार लक्ष्मी नारायण चौधरी का महेवा जाते वक्त बकेवर हाईवे कट होंडा एजेंसी के सामने पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष इटावा गोपाल मोहन शर्मा के निर्देश पर , सैकडों भाजपा कार्यकर्ताओ ने पहुंचकर प्रभारी मंत्री का फूलमालाओं,बुके के साथ रिसीव कर उनका अभिवादन किया।

इसके बाद वह विकास खंड महेवा के ग्राम मेंहदीपुर में 2 दिन पूर्व दीवार गिरने के दौरान 4 मजदूरों की मौत पर शोकाकुल परिवारों से मिलने पहुंचे कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने शोकाकुल परिवारों को दी ढाई-ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि वितरण की ।

उसके बाद प्रभारी मंत्री के शोकाकुल गांव से लौटते वक्त महेवा स्थित शाह फूड कोर्ट पर,यूपी भाजपा प्रदेश सह संयोजक गोपाल मोहन शर्मा,स्वयं अपने सैकड़ों साथियों, भाजपा कार्यक्रताओं के साथ प्रभारी मंत्री को रोककर उनका आभार जताते हुए,जलपान कराया,तथा उनका माला पहनाकर,पटका पहनाकर, उनका स्वागत किया, इस दौरान सभी कार्यकर्ताओ ने भारी जोश के साथ मोदी योगी जिंदाबाद, लक्ष्मीनारायण चौधरी गोपाल मोहन शर्मा जिंदाबाद के बंपर नारे लगाकर स्वागत किया ।

इस दौरान भाजपा नेता गोपाल मोहन शर्मा, अन्नू गुप्ता,वरिष्ठ छात्र नेता आदित्य मोहन शर्मा एडवोकेट,प्रेमदास कठेरिया,विवेक गुड्डू शाक्य,बबलू यादव प्रमुख , रिंकू श्रीवास्तव,कमलेश कक्का,मनोज राजपूत, सत्ते चौधरी,जन्नु राजपूत, गुल्लू शर्मा,संदीप,अभिषेक, आर्यन,पत्तनू,राहुल, रोहित,अर्जुन,अनमोल, पंकज,इरफान,मुन्ना, सचिन,परस तिवारी सहित कई लोग उपस्थित रहे और स्वागत किया । वहीं प्रभारी मंत्री के भ्रमण के दौरान उनके साथ इटावा डीएम,एसएसपी समेत पूर्ण पुलिस प्रशासन और भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular