Homeप्रदेशइटावा में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या* *= घर से 1 किलो...

इटावा में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या* *= घर से 1 किलो मीटर दूर मिली शव, 10 बर्ष पूर्व परिजनों की करदी थी हत्या

इटावा। इटावा जनपद में थाना ऊसराहार क्षेत्र अंतर्गत इकघरा गांव में सगे भाई और भाभी की हत्या के मामले में बरी हाेकर आये हिस्ट्रीशीटर की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई।सूनसान इलाके में हिस्ट्रीशीटर का शव पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना ऊसराहार क्षेत्रांतर्गत इकघरा गांव में रहने वाला जयराम 60 ने वर्ष 2013 में अपने सगे भाई और भाभी की हत्या कर दी थी। सामूहिक हत्याकांड में वह 2019 में जेल से बरी हुआ था। छह माह पहले ही वह मैनपुरी से इकघरा गांव में आकर रहने लगा था। शनिवार सुबह वह साइकिल का पंचर बनवाने के लिए घर से निकला था। ग्रामीणों ने सूनसान इलाके में उसका शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम भेजकर घटना की जांच में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular