श्री खाटू श्यामजी मंदिर पर छत्तीसवें सुंदर काण्ड का आयोजन संपन्न हुआ

0
35


इटावा इकदिल।निर्माणधीन श्री खाटू श्यामजी मंदिर परिसर इकदिल पर सुंदर काण्ड का छत्तीसवां अयोजन प्रभु कृपा और उनके गुणगान से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ पूजन आरती का शुभांरभ मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता हरिशंकर चौबे ने किया । श्रवण कुमार दिवाकर, विनोद प्रजापति, शिवशंकर शाक्य, डी बी ए उपाध्यक्ष शशिबाला चतुर्वेदी, सेवाश्रम मंत्री मोनिका अग्निहोत्री, सेवाश्रम कोषाध्यक्ष प्राची सक्सेना, गोविंद राजपूत, संजीव दुबे, योगेश शुक्ला, कृष्ण अवतार मिश्रा, मनोज तिवारी रवि कुमार, जितेंद्र कुमार, पंकज अवस्थी, , सुनील तिवारी, अशोक तिवारी,आराध्या त्रिपाठी, रेखा देवी, सौम्या, श्रीआ, मनोज दुबे, दीपक दुबे,अतर सिंह, राज कुमार, अनुरूप, मोनू, शैलेश,, अवनीश कुमार, बासुदेव चौबे,आदि ने सुन्दर काण्ड के आयोजन में भाग लेकर प्रभु का गुणगान

किया आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया जिला मंत्री बसंत राजपूत जिला कार्यसमिति के सदस्य संजीव दुबे ने अंग वस्त्र ओढ़ाकर सेवाश्रम जिला उपाध्यक्ष रामदास बाथम और जिला संगठन मंत्री वकील सिंह पाल ने मुख्य अतिथि को श्रीखाटू नरेश का प्रतीक चिन्ह भेंट किया सेवाश्रम प्रमुख ने आयोजन सफल बनाने के लिए सभी भक्तजनों का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तों ने जय श्री राम, जय हनुमान , खाटू श्याम बाबा के जयकारे लगाए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here