केक काटकर नन्हें मुन्हें छात्रों ने कान्हा के जन्मदिन को मनाया और मटकी फोड़कर मस्ती की,विद्यालय में आयोजित जन्माष्टमी उत्सव में चैयरमेन व पुलिस अधिकारियों ने बच्चों का हौसला बढ़ाया।

0
38

नन्हे मुन्हें छात्रों ने कान्हा के जन्मदिन पर केक काटकर मनाया जन्मदिन

इटावा।भरथना केक काटकर नन्हे मुन्हें छात्रों ने कान्हा के जन्मदिन को मनाया और मटकी फोड़कर मस्ती की,विद्यालय में आयोजित जन्माष्टमी उत्सव में चैयरमेन व पुलिस अधिकारियों ने बच्चों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर आए हुए सभी अधिकारियों एवं भरथना चैयरमेन का स्कूल प्रबंधन द्वारा फूल माला पहनाकर एवं पटका डालकर स्वागत सम्मान किया।

कस्बा के मोहल्ला महावीर नगर ने स्थित मां अम्बे पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी पर्व के अवकाश से पहले मनाएं गए उत्सव मे प्लेग्रुप समेत नर्सरी,एलकेजी,यूकेजी कक्षाओं के कई छात्र-छात्राएं भगवान श्रीकृष्ण-राधारानी की भेष-भूषा में सज धज कर बांसुरी, मुकुट धारण किए आकर्षण का केंद्र बने,मौजूद छात्रों ने केक काटकर भगवान श्रीकृष्ण का जन्म दिन मनाया, छात्रा क्रष्टि चौहान ने मटकी फोड़ी वंश,वेदान्त,अनुवेदिका,प्रतीका,प्रज्ञा,दुर्गा,गरिमा,यशी,माधव,आरुष,जानवी,विनायक,कान्हा,मिष्टी,अनन्या आदि छात्रों ने खूब मस्ती की।

उत्सव में बतौर अतिथि पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू,एसएसआई जय सिंह,एसआई अरिमर्दन सिंह,ब्रजनंदन सिंह आदि ने छात्रों को केक व टॉफी वितरित कर  खूब हौसला अफजाई की।इस दौरान विद्यालय संस्थापक वीरेंद्र सिंह चौहान,डायरेक्टर देवेंद्र चौहान,सिद्धान्त चौहान,प्रधानाचार्य अशोक रावत, श्रीकृष्ण कांत दीक्षित,महेंद्र भदौरिया,जहीर अहमद,सुषमा रावत,विशाखा तोमर,अफरीन, जया, रीता,पूनम,नेहा आदि शिक्षक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here